Breaking News यूपी

सीएम योगी ने 5 अगस्त की तिथि को बताया ऐतिहासिक, जानिए क्या है महत्व

CM Yogi 1 सीएम योगी ने 5 अगस्त की तिथि को बताया ऐतिहासिक, जानिए क्या है महत्व

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त की तिथि को ऐतिहासिक बताते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि इस दिन का विशेष महत्व है। दरअसल आज पीएम मोदी के द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

इसके पहले मोदी सरकार के द्वारा 5 अगस्त की ही तारीख को कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। फिर उसके बाद पिछले साल राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और शिलापूजन करके एक अलग अध्याय की शुरुआत की गई थी।

अब एक बार फिर 2021 में 5 अगस्त को मोदी पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देशवासियों को एक और तोहफा देने जा रही है। इसी पर सीएम योगी ने ट्वीट करके खुशी जताई और पीएम मोदी का आभार जताया। योगी ने बताया कि इस योजना का फायदा देश के करोड़ों लोगों को मिलने जा रहा है। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

आज ही के दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 40 वर्ष से अधिक का सूखा खत्म करते हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। इस पर सीएम ने पहले खिलाड़ियों को बधाई दी, फिर कहा कि 5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि पर एक और इतिहास बन गया।

Related posts

ईद-ए-मिलाद: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर की जाती हैं दुआएं

Samar Khan

किसानों को यूरिया उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : मुख्य सचिव

Shailendra Singh

प्रयागराज में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश

Shailendra Singh