गोरखपुर: गोरखपुर में अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहपुर स्थित रेंपस स्कूल में स्वच्छता महाअभियान का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता महाअभियान के लिए सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाधकारी विजय किरण आनंद, नगर आयुक्त के साथ अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान से बीमारियों में आई कमी
इस अवसर पर सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहले इंसेफेलाइटिस का कहर हुआ करता था। 2017 के पहले हजारों बच्चों की प्रतिवर्ष मौत हो जाया करती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी के देशभर में स्वच्छता अभियान शुरू करने से बीमारियों में भारी कमी आई है और यह सब सफाई कर्मियों की मेहनत एवं स्वच्छता के कारण संभव हो सका है।
सूबे के मुखिया ने कहा, इसका परिणाम यह रहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जो मच्छर एवं माफियाओं का गढ़ कहा जाता था, हमारी सरकार बनने के बाद यहां दोनों को समाप्त किया है। आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में मलेरिया, दिमागी बुखार एवं डेंगू जैसी बीमारियों का कहर न्यूनतम हो गया है।