featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी की विदाई के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

cm yogi पीएम मोदी की विदाई के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को यहां से कर्नाटक के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद सीएम योगी अपने गढ़ गोरखपुर रवाना हो गए। यहां पहुंच कर उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

 

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

भरोहिया ब्लॉक का किया शिलान्यास

गोरखपुर में सीएम योगी ने नए भरोहिया ब्लॉक का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे और उन्होंने दीप प्रज्वलित किया।

जनसभा को किया संबोधित

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से मांग हो रही थी और हम लोगों ने भी ​तय किया था कि यहां पर एक विकासखंड बनना चाहिए। विकास खंड का नामकरण पहले पीपीगंज के नाम से हो रहा था, लेकिन पीपीगंज नगरपंचायत का विस्तारीकरण हो और उसे नगर पालिका के रूप में एक बड़ा स्वरूप दिया जा सके। इस दृष्टि से पीपीगंज में विकासखंड न बनाकर देवाधिदेव महादेव भगवान पीतेश्वर नाथ मंदिर के इस प्रांगण में भरोहिया के नाम पर इस विकासखंड का नाम किया गया है।

16 जुलाई तक रुकेगें सीएम

इसके ही उन्होंने मंत्री महेन्द्र और उनके विभाग को बधाई दी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम विकास विभाग अच्छा काम कर जो साधुवाद का पात्र है। मनरेगा के पैसे का उपयोग वो शौचालय, गौशाला और अन्य कार्यों में कर सकते है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां 16 जुलाई तक रुकने वाले हैं।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद करेंगे कल ‘केंद्रीय सूचना आयोग’ के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

mahesh yadav

कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बॉलीवुड ने बढ़ाया हाथ, अक्षय कुमार और प्रभास ने दिए इतने करोड़ रूपये

Rani Naqvi

चुनाव आयोग मतदाता सूची अपडेट करने के लिए चलाएगा अभियान

Srishti vishwakarma