featured यूपी

लखनऊः संभल सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Barabanki Accident: सीएम योगी का निर्देश, घायलों की देखरेख करेंगे यह मंत्री, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊः संभल में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को उचित उपचार मुहैया करना का निर्देश दिया है। बता दें कि रविवार देर रात बहजोई-चंदौसी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

रविवार रात करीब 12 बजे हाइवे पर खड़ी एक प्राइवेट बस को पीछे से आ रही दूसरी प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। बस में सवार बाराती जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि बारात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव की ओर लौट रही थी। इस हादसे में 8 लोगों की गंभीर रुप से घायल हो होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, ‘हादसा बहजोई थाना के अंतर्गत हुआ। यहां दो प्राइवेट बसों में भीषण टक्कर हो गई। बहजोई-चंदौसी हाइवे पर शादी से लौट रही एक बस का टायर पंक्चर हो गया था। बस को किनारे रोककर उसका टायर बदला जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी।’

संभलः बहजोई-चंदौसी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 8 जख्मी

Related posts

उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया

Rani Naqvi

शादी रूकने से गुस्साया दुल्हा, उठाया ऐसा कदम पुलिस भी हो गई परेशान

Shagun Kochhar

22 राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम, गैर- भाजपा राज्यों में पुराने रेट बरकरार

Rahul