Breaking News यूपी

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, कई योजनाओं का होगा लोकार्पण

लखनऊ के प्राचीन मंदिरों को संवारेंगे सीएम योगी, करोड़ों का बजट पास

गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रहेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। सीएम सुबह 10:00 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहाँ एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे।

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत

गोरखपुर में ही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। साथ ही कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होना है। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 1:00 बजे टाउन हॉल के कचहरी मैदान में पहुंचेंगे।

गोरखनाथ मंदिर में करेंगे विश्राम

सीएम रात्रि का विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे। अपने गोरखपुर दौरे में वह रेडीमेड गारमेंट प्रदर्शनी का भी निरीक्षण करेंगे। यहां की व्यवस्थाओं पर अधिकारियों से बातचीत होगी। इसके अलावा हाल ही में बने प्रेक्षागृह का भी लोकार्पण उनके द्वारा किया जाएगा।

योगी सरकार इन दिनों अपने 4 साल पूरे होने का जश्न प्रदेश भर में मना रही है। इसी के चलते कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड के उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बन रहा देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र

Samar Khan

पृथ्वी पर कैसे हुई जीवन की उत्पत्ति, नासा का बड़ा दावा

Aditya Gupta

कृषि बिल किसानों के हक में है : मुख्यमंत्री

Atish Deepankar