featured Breaking News यूपी

विधानसभा में विस्फोटक मिलने पर बोले सीएम योगी, आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई

cm yogi, up, police, vidhansabha, security, visfotak

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा है कि सुरक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। उनका कहना है कि 12 जुलाई को हुए बजट सत्र में विधायकों के अलावा और कोई नहीं आ सकता है। लेकिन फिर भी विपक्ष नेता की सीट के पास विस्फोटक मिलना एक बेहद ही गंभीर विषय है। सीएम का कहना है कि इस मामले में एनआईए जांच होनी चाहिए। योगी ने कहा है  कि कॉरेंसिक जांच के बाद पता चला है कि यह एक विस्फोटक पदार्थ है। उन्होंने कहा है कि 150 ग्राम विस्फोटक पदार्थ पाया गया है लेकिन पूरी विधानसभा को उड़ाने के लिए 500 ग्राम विस्फोटक पदार्थ ही काफी है।

cm yogi, up, police, vidhansabha, security, visfotak
cm yogi up assembly

उनका कहना है कि यह स्थिति काफी गंभीर है और किसी एक व्यक्ति के लिए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती है। सीएम योगी ने कहा है कि इस मामले में जिस भी किसी का नाम सामने आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।

 सीएम योगी की कही महत्वपूर्ण बातें

सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों का पर्दाफाश करना जरूरी- योगी

बुधवार को विधानसभा में मिला था विस्फोटक पदार्थ

जिसने भी शरारत की है उसके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- योगी

पुड़िया में मिला था विस्फोटक- योगी

सुरक्षा से समझौता नहीं होने देंगे- योगी

विधानसभा में विस्फोटक मिलना गंभीर विषय- योगी

बिना पास के एंट्री होनी चाहिए बैन- योगी

सुरक्षा की जांच में सदस्य ना करें संकोच- योगी

विधानसभा में होनी चाहिए QRT टीम- योगी

विधानसभा की होनी चाहिए गाइडलाइंस- योगी

सुरक्षा पर सभी लोगों को सतर्क रहना जरूरी- योगी

विधानसभा के सुरक्षा कर्मियों का होगा वेरिफिकेशन- योगी

विधानसभा में मिला 150 ग्राम PETN – योगी

500 ग्राम PETN से उड़ सकती है विधानसभा- योगी

सदन से बाहर हो बैग और मोबाइल- योगी

विधानसभा कर्मचारियों की हो पुलिस जांच- योगी

दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई- योगी

इसकी होनी चाहिए एनआईए जांच- योगी

 

वही मुख्यमंत्री के बाद यूपी विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि यह पूरा सदन एक परिवार है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा में QRT टीम होगी तैनात होनी चाहिए।

विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा कही महत्वपूर्ण बातें

विस्फोटक पर विधानसभा स्पीकर का बयान

यह पूरा सदन एक परिवार है- स्पीकर

हर गेट पर लगेगा फुल बॉडी स्कैनर- स्पीकर

पुरानी गाड़ियों के पास होंगे रद्द- स्पीकर

हर गेट पर होगी पीएसी टीम तैनात- स्पीकर

विधानसभा में QRT टीम होगी तैनात- स्पीकर

Related posts

अब मजदूरों की मदद के लिए आगे बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज, श्रमिकों को पहुंचा रहे उनके घर

Shubham Gupta

चुनाव नजदीक है इसलिए बीजेपी राम मंदीर का मुद्दा उठा रही- प्रवीण तोगड़िया

rituraj

गोष्ठी: शहीदों की गौरव गाथा युवाओं के बीच बताने का लिया संकल्प

bharatkhabar