Breaking News यूपी

विडियो: सीएम योगी पहुंचे कोविड कमांड सेंटर

कोरोना को लेकर सीएम योगी ने कसी कमर, लखनऊ में बनेंगे तीन नए कोविड डेडिकेटेड अस्पताल

लखनऊ। कोरोना के कहर के बीच सीएम योगी ने मोर्चा संभाल लिया है। वे लगातार अपनी टीम 11 के साथ गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों की व्‍यवस्‍थाएं भी परख रहे हैं। हर दिन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से पल पल की अपडेट ले रहे हैं।

इस बीच सीएम योगी शनिवार की देर शाम लखनऊ स्थित कोविड कमांड सेंटर पहुंचे हैं। वहां पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।

 

इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ में कोविड-19 के उपचार के लिए एल-2 एवं एल-3 के पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही लखनऊ में तत्काल कम से कम 02 हजार आई0सी0यू0 बेड की व्यवस्था की जाए, इसके बाद अगले एक सप्ताह में 02 हजार अतिरिक्त कोविड बेड का प्रबन्ध भी करने के निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को लखनऊ के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्‍सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।  इसके अलावा एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज तथा इण्टीग्रल मेडिकल कॉलेज को पूर्ण रूप से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का आदेश दिया।

वहीं बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड अस्पताल 11 अप्रैल की सुबह से कार्यशील करने का आदेश दिया। साथ ही डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तित किये जा रहे तीनों मेडिकल कॉलेजों तथा बलरामपुर चिकित्सालय में प्रशिक्षण प्राप्‍त मैनपावर की व्यवस्था के साथ ही, वेण्टीलेटर एवं एचएफएनसी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।

लखनऊ में व्यापक कांटैक्‍ट ट्रेसिंग करने, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को ट्रेसिंग करते हुए इनका शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट करने का आदेश दिया। साथ ही इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को एम्बुलेन्स सेवाओं से जोड़े जाने का भी आदेश दिया।

सीएम योगी ने लखनऊ में प्रत्येक गांव तथा हर नगर निकाय के प्रत्येक वॉर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय करने की भी बात कही। मण्डलायुक्त से लखनऊ में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन ऑर फॉगिंग को व्‍यापकता से कराने के निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त लखनऊ में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से संचालित करने और धर्मस्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश पर रोक लगाने के सख्‍त निर्देश दिए। व्‍यापारियों से संवाद कर सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन कराते हुए बाजारों को व्‍यवस्थित करने के भी आदेश दिए।

मास्‍क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। कंटेनमेन्ट जोन में आवागमन को प्रतिबन्धित करने और सभी पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छताकर्मी को आवश्यक रूप से मास्क और ग्लव्स का प्रयोग करने आदेश दिया। साथ ही कंटेनमेन्ट जोन में पीपीई किट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए।

Related posts

ज्यादातर आत्महत्याएं मानसिक जागरूकता की कमी के कारण होती हैं

Trinath Mishra

डेंगू-चिकनगुनिया पर कोर्ट हुई सख्त, सत्येंद्र पर लगाया 25,000 का जुर्माना

shipra saxena

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवयूर मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, जानें रूट प्लान

bharatkhabar