Breaking News featured देश यूपी

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

WhatsApp Image 2021 02 07 at 1.26.37 PM उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

लखनऊ। उत्तराखंड के जोशीमठ के रेनी में ग्लेशियर टूट गया है। जिससे भारी तबाही की खबर सुनने को मिल रही हैं। चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में रेनी गांव में एक बिजली परियोजना के पास अचानक हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया है। जिससे चमोली से हरिद्वार तक का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही रैस्क्यू टीम घटनास्थल के रवाना चुकी है। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के संबंधित विभागों और अफसरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा हैण् सीएम ने कहा कि है हालात पर मुस्तैदी के साथ पूरी नजर रखी जाए। इतना ही नहीं एसडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है।

प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई-

बता दें कि चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर वाली गली से ग्लेशियर टूट गया है जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है। साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। इस ग्लेशियर के टूटने के बाद आशंका लगाई जा रही है कि हालात पहले की तरह बिगड़ न जाएं। जैसे पहले ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई थी। जिसके चलते चमोली के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

सीएम रावत ने किया ये ट्वीट-

वहीं उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाए चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है। जिला प्रशासनए पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं स्वंय घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं. मेरी सभी ने विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर पैनिक ना फैलाएं। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें।

Related posts

पैदल घर वापस लौट रहे मजदूरों को तेज रफ्तार  रोडवेज बस ने कुचला, 6 की दर्दनाक मौत

Rani Naqvi

अब सराकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू: योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

तेलंगाना- बिजली के खंभे पर चढ़ने से तेंदुए की हुई मौत

Pradeep sharma