featured यूपी

अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने पुलिस को दी खुली छूट

अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने पुलिस को दी खुली छूट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं की अब खैर नहीं, अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद अब सूबे की योगी सरकार शराब माफियाओं पर नरमी बरतने की मूड में नहीं हैं। अवैध कच्ची शराब और अंग्रेजी शराब को लेकर आये दिनों हो रही घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, खरीद-फरोख्त की एक भी घटना घटित न हो। सीएम ने पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज करने का निर्देश दिया है। सीएम का सख्त आदेश है कि दो भी दोषी मिले उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

अवैध शराब को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाए हुए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने सैकड़ों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने 942 मुकदमें दर्ज किए हैं।

Related posts

एक्साइज सब इंस्पेक्टर (SI) के पास से 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

rituraj

सीएमएस संस्थापक डॉ.जगदीश गाँधी की सरकार से अपील,कहा 12वीं की बोर्ड परिक्षा पर पुनर्विचार की जरूरत

sushil kumar

सरकार दे रही शिक्षा में सुधार पर जोर, 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजने का लक्ष्य: अरूण जेटली

Rani Naqvi