लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती का आज यानी की सोमवार को 62वां जन्मदिन हैं। इस अवसर पर सूबे के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जिस तरह से प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कर रही है उसकी गति को और तेज किया जाएगा। आपको बता दें कि मायावती के जन्मदिवस के अवसर पर बसपा जन कल्याणकारी दिवस मनाने जा रही है। इसके तहत बसपा मायावती के जीवन पर आधारिक किताब के 13वें संस्करण का विमोचन करेगी।
मायावती का जन्मदिन वैसे तो लखनऊ में काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस बार प्रदेश स्तर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेशभर के सभी जिलों में मनाया जाएगा। जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले मायावती के जन्मदिवस पर सर्वसमाज के अति गरीब, असहाय व अति जरूरतमंद लोगों की विभिन्न रूपों में सहायत की जाती है। मायावती अपने जन्मदिन पर स्वयं लखनऊ में रहेंगी और पार्टी कार्यालय में मनाएंगी। इस मौके पर वह बसपा की ब्लू बुक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग 13 एवं इसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगी