featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन की दी बधाई

योगी और मायावती सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन की दी बधाई

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज यानि कि मंगलवार को देश भर में उनके समर्थक मना रहे हैं। मायावती के 62वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार जिस तरह से प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कर रही है उसकी गति को और तेज किया जाएगा।

योगी और मायावती सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन की दी बधाई
सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन की दी बधाई

गौरतलब है कि मायावती का जन्मदिन ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर वह अपने जीवन पर आधारित किताब के 13वें संस्करण का विमोचन करेंगी। जानकारी के  मुताबिक अखिलेश यादव मायावती के घर जाकर उनके जन्मदिन की बधाी देंगे।

इसे भी पढ़ें-जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सीएम रावत ने स्वागत किया

मालूम हो कि मायावती का जन्मदिन हर वर्ष लखनऊ में काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार प्रदेश स्तर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेशभर के सभी जिलों में मनाया जाएगा। जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले मायावती के जन्मदिवस पर सर्वसमाज के अति गरीब, असहाय व अति जरूरतमंद लोगों की विभिन्न रूपों में मदद की जाती है।

मायावती अपना जन्मदिन लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मनाएंगी। इस मौके पर वह बसपा की ‘ब्लू बुक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग 13” एवं इसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगी। बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन लोकसभा चुनाव से महज कुछ ही महीनों पहले है। लिहाजा बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर सभी की निगाहें हैं।

इसे भी पढ़े-LIVE: अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए मायावती का किया समर्थन

खबर के मुताबिक सहयोगी दलों के नेता बसपा सुप्रामो से दिल्ली में मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई देंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मायावती को बधाई देने उनके आवास जाएंगे। गौरतलब है कि एक दूसरे के राजनीतिक दुश्मन कहे जाने वाले सपा-बसपा दलों के मुखिया 23 साल पुरानी दुश्मनी को नजरअंदाज करते हुए एकजुट हुए हैं। मालूम हो कि सपा-बसपा ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करके विरोधियों के होश उड़ा दिए हैं।

Related posts

यूपी में रविवार से मुफ्त राशन वितरण का महा अभियान, गरीबों,मजदूरों,किसानों को मिलेगी दोगुने मुफ्त राशन की बड़ी सौगात 

Rahul

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा एलान,6 हजार रेलवे स्टेशन छह से आठ महीनों में वाई-फाई से लैस होंगे

rituraj

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, शुक्रवार को बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

Shubham Gupta