Breaking News featured देश यूपी

Republic Day: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, आवास पर अधिकारियों के साथ किया ध्वजारोहण

WhatsApp Image 2021 01 26 at 11.20.00 AM Republic Day: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, आवास पर अधिकारियों के साथ किया ध्वजारोहण

लखनऊ। देश में आज खुशी का माहौल है। सभी देशवासियों द्वारा गणतंत्र दिवस को बड़ी ही धूम-धाम ये मनाया जा रहा है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले हेलिकॉप्टरों ने दर्शकों पर फूल बरसाए और उसके बाद पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने विधान भवन प्रांगण में किया ध्वजारोहण-

बता दें कि आज का दिन भारत के लिए एक अहम दिन है। क्योंकि आज ही के दिन यानि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इसी दिन से हमें अपने नियम कानून मिल गए थे, जिनके आधार पर हमें आगे बढ़ाना था। जिसके चलते आज के दिन को देशवासियों द्वारा गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके सभी देश में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधान भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी समारोह में मौजूद हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

विधान भवन के ऊपर की जा रही हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा-

इसके साथ ही विधानसभा मार्ग को गणतंत्र दिवस पर शानदार ढंग से सजाया गया है। विधान भवन के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। 26 जनवरी की भीड़ को देखते हुए विधानसभा रोड बंद की गई है। चारबाग से विधानसभा मार्ग तथा हजरतगंज होकर बेगम हजरत महल पार्क तक निकलने वाली परेड में इस बार भी सेना की ताकत की झलक दिख रही है।

Related posts

देश भर के 3 लाख डॉक्टर नेशनल मेडिकल कमीशन बिल की वजह से कर रहे हड़ताल

Rani Naqvi

305 दिन तक कोरोना से संक्रमित रहा शख्स, अंतिम संस्कार की हो गई थी तैयारी, और फिर….

pratiyush chaubey

बलूचिस्तान के विरोध प्रदर्शन से डरी पाक सेना, पीछे हटाए चेक पोस्ट

Rani Naqvi