Breaking News यूपी

गोरखपुर: सीएम योगी बने गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति

धर्मांतरण के दोषियों पर रासुका लगाने की तैयारी, योगी ने कहा- जब्त की जाए संपत्ति

गोरखपुर: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बनाया गया है। वहां के संचालन को चलाने के लिए जिम्मेदारी तय होने के बाद विश्वविद्यालय के कई पदों का निर्धारण किया गया। यह विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा में है।

प्रति कुलाधिपति बने प्रोफेसर यूपी सिंह

विश्वविद्यालय का कुलाधिपति तय होने के बाद अन्य पदों का भी निर्धारण कर दिया गया। जिसमें कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल अग्रवाल और प्रति कुलाधिपति यूपी सिंह बनाए गए हैं। एमपी पीजी कालेज जंगल धूषड़ के डॉ प्रदीप कुमार राव ने पहले कुलसचिव का काम संभाला।

आदर्श विश्वविद्यालय बनाने की मंशा

सीएम योगी इस विश्वविद्यालय को आदर्श यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। उनके कुलाधिपति बनने के बाद इस लक्ष्य को हासिल करने की ओर कदम बढ़ाया जाएगा। इन सबके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की कार्यसमिति का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। कार्यपरिषद की बैठक भी कुछ दिन में होने वाली है।

करीब 200 एकड़ में इस परिसर को बनाया गया है, यहां सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त रोजगार और कौशल पर विशेष जोर दिया जाएगा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और सभ्यता पर भी जोर दिया जाएगा।

Related posts

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा

Nitin Gupta

मंहगाई की बढ़ती मार, पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीन दिनों से छू रहे है आसमान

bharatkhabar

सर्जिकल स्ट्राइक का रुस ने किया समर्थन, कहा हर देश को रक्षा करने का हक

shipra saxena