Breaking News यूपी

विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

लखनऊ: विधानसभा घेरने की फ़िराक में JE परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी, इस दिन होगा बड़ा प्रदर्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आने वाले 17 अगस्त से शुरू होने वाला है। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, यह बैठक 16 अगस्त को होने वाली है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 17 अगस्त से 24 अगस्त तक होने वाला है, इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। यूपी विधानसभा में विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठक आने वाले 17 अगस्त से शुरू होगी, जो 24 अगस्त तक चलेगी। इसकी अधिसूचना विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जारी कर दी गई। 18 अगस्त को कुछ औपचारिक कार्य होंगे। इस दौरान अध्यादेश और विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

19 अगस्त को मोहर्रम अवकाश है, जबकि 20 को सरकार अनुपूरक बजट पेश करने वाली है। आने वाले 21 और 22 अगस्त को शनिवार, रविवार का अवकाश होगा, सोमवार को विधायी कार्य किए जाएंगे। 24 अगस्त को बजट पर चर्चा होगी और उसे पास करने की तरफ आगे कदम बढ़ाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे में यह विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। विपक्ष जहां आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार को महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर घेरने की तैयारी करेगा। वहीं बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपना जोर लगाएगी।

Related posts

जिले में लगातार नोटों की खेपें मिलने का सिलसिला जारी

piyush shukla

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू

Trinath Mishra

राहुल की विपक्षी एकता को झटका! राहुल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सस्पेंस

Vijay Shrer