featured यूपी

रक्षाबंधन पर महिलाओं को योगी सरकार का खास तोहफा, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के साथ…   

रक्षाबंधन पर महिलाओं को योगी सरकार का खास तोहफा, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के साथ...   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में इस बार माताओं-बहनों के लिए रक्षाबंधन का पर्व बेहद खास होने वाला है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने माताओं-बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि, इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा नि:शुल्क रहेगी। साथ यात्रा के दौरान उन्‍हें उपहार में राखी और मास्क दिया जाएगा।

बता दें कि, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही “बीट पुलिस अधिकारी” के रूप में तैनाती का उपहार देंगे। वहीं, महिला पुलिसकर्मियों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए सभी 78 पुलिस जिलों में “बालवाड़ी” का उपहार भी मिलेगा।

मिशन शक्ति 3.0 की तैयारियों की समीक्षा

बीते शुक्रवार को सीएम योगी ने 21 अगस्त से शुरू होने जा रहे ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य समारोह की तर्ज पर शेष 74 जिलों में भी विशेष आयोजन किए जाएं।

मुख्‍यमंत्री के निर्देशानुसार, सभी कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिनाम महिलाएं ही बतौर अतिथि मंचासीन होंगी। मुख्य समारोह में ओलम्पिक प्रतिभागी बेटियों की खास मौजूदगी हो सकती हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से वंचित 1.5 लाख बेटियों को और निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्र 1.73 लाख नई लाभार्थी महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा।

इन्‍हें किया जाएगा सम्‍मानित

मुख्य समारोह और जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, करीब 1300 थानों में पिंक टॉयलेट निर्माण, नवनिर्मित ग्राम सचिवालयों में ‘मिशन शक्ति हेल्पडेस्क’, महिला पुलिसकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती जैसी उपहार मिलने की भी संभावना है।

कार्यक्रम में करीब एक करोड़ महिलाओं-बेटियों की सहभागिता कराने की तैयारी है। योगी सरकार की ओर से सभी को एक-एक “मास्क और राखी” का सुरक्षा कवर भी प्रदान किया जाएगा। समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने इन विषयों पर विस्तृत तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। जिलों में अयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रीगणों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी।

Related posts

सिंह राशि में हुई बुद्ध की एंट्री जानिए किन राशि के जातकों को होगा फायदा..

Rozy Ali

पत्रकार से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का वाजपेयी का ‘अटल’ सफर

mahesh yadav

अल्मोड़ा : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना का हुआ शुभारंभ

Nitin Gupta