featured देश यूपी राज्य

योगी ने अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोककर उतारा चार साल पुराना बदला

cm yogi 1 योगी ने अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोककर उतारा चार साल पुराना बदला

नई दिल्ली। पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे थे। वे फ्लाइट पर बैठने के लिए जैसे ही आगे बढ़े यूपी प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक दिया। इसके बाद सूबे का सियासी तामपान गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि योगी ने अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोककर अपने चार साल पुराने हिसाब को बराबर किया है।

cm yogi 1 योगी ने अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोककर उतारा चार साल पुराना बदला

बता दें कि 2015 में यूपी की अखिलेश यादव की सरकार ने भी इसी तरह गोरखपुर के तत्कालीन बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोक दिया था। इस वजह से योगी छात्रसंघ के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। कहा जा रहा है कि अब जब योगी यूपी के सीएम हैं तो उन्होंने अपना बदला लेते हुए अखिलेश को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोक दिया। जिससे अखिलेश का कार्यक्रम भी रद्द हो गया।

वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस बार छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर समाजवादी छात्र सभा की जीत हुई है और उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के एनएसयूआई की जीत मिली है। इलाहाबाद विश्विविद्यालय के जीते हुए छात्र नेताओं ने नवंबर, 2018 में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और छात्रसंघ के शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। अखिलेश ने कहा कि जबकि हमने अपने इस कार्यक्रम को पहले 27 दिसंबर, 2018 को भेजा गया था और दो फरवरी को कार्यक्रम प्रशासन को भेज दिया था।

साथ ही इसी कार्यक्राम में अखिलेश शामिल होने के लिए मंगलवार को रवाना हुए थे। लेकिन योगी सरकार ने उन्हें प्रयागराज जाने से रोक दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने पहले ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला और बाद में प्रेस कांफ्रेंस करके कई सवाल खड़े किए। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार की नीयत साफ नहीं थी। इसीलिए हमें वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है जबकि हमने अपने इस कार्यक्रम को पहले 27 दिसंबर, 2018 को भेजा गया था और दो फरवरी को कार्यक्रम भेज दिया था।

वहीं अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोके जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि अखिलेश यादव अगर इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में आते हैं तो तमाम छात्र संगठनों के बीच वैमनस्य था वो बढ़ेगा और वहां पर हिंसक झड़प हो सकती है और कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इसके साथ ही वहां कुंभ का बहुत बड़ा आयोजन है जहां लगभग रोज 25 -30 लाख लोग जा रहे है, वहां खतरा हो सकता है। अब तक कुम्भ का सफल आयोजन हो रहा है। इसी के चलते उन्हें रोका गया है।

दरअसल, ऐसा ही माजरा 2015 में भी दिखा था, लेकिन उस समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे और योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद विश्विद्यालय छात्र संघ के कार्यक्रम में जाने की इजाजत नहीं मिली थी। 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव में ऋचा सिंह ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीती थी और बाकी अन्य पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की जीत मिली थी। एबीवीपी ने छात्रसंघ के कार्यक्रम के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण दिया था, लेकिन ऋचा सिंह इसके विरोध में खड़ी हो गई।

वहीं 2015 में अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे और योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद विश्विवद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमित नहीं दी। इसके बावजूद योगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए कूच कर गए थे और वाराणसी पहुंचे थे। उन्हें वाराणसी में ही प्रशासन ने रोक लिया गया था। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में वो मिर्जापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में दर्शन किया। प्रशासन पूरी मुस्तैदी में था कि कहीं वो इलाहाबाद के लिए रवाना न हो जाए। इसके बाद योगी ने प्रेस कांफ्रेंस करके अखिलेश यादव की सरकार को खरी खोटी सुनाई थी।

Related posts

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की ऐक्टिंग नहीं आई लोगों को पसंद, कहा ये

mohini kushwaha

जानिए: किस तारीख से डाउनलोड कर सकते हैं UPTET परीक्षा के ऐडमिट कार्ड

Rani Naqvi

महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे ने पेश किया सरकार का पहला बजट, यहां पढ़े बजट के बड़े ऐलान

Rahul