featured देश

नोएडा बिल्डिंग हादसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 3 अफसर को किया सस्पेंड

नोएडा एक्सटेंशन

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव में दो इमारतें गिरने से हुए हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सुबह मलबे से डेढ़ साल की बच्ची का शव निकाला गया है। अब भी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत बचाव का काम किया जा रहा है। राहतकर्मी इमारत का मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। इस हादसे के बाद अबतक 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

03 76 नोएडा बिल्डिंग हादसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 3 अफसर को किया सस्पेंड

सोनभद्र में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

 

इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर और ओएसडी शामिल हैं। अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि ये इमारतें अवैध रूप से बन रही थीं। बिना नक्शा पास किए निर्माण किया जा रहा था और सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं किया गया था। सीएम योगी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों और आस-पास रहने वालों ने इमारत के मलबे में कम से कम 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई है।

 

आपको बता दें कि 17 जुलाई रात करीब 9 बजे नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पुरानी बनी हुई बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और 8 लोगों की मौत हो गई थी। ये वही गांव है जहां कुछ साल पहले जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था।

Related posts

गाय का शव उठाने से मना करने पर गर्भवती की पिटाई

Rahul srivastava

अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर भड़के ओवैसी, कहा मैं गोली खाने को तैयार

Rani Naqvi

सीएम मनोहर लाला खट्टर ने जारी किया हरियाणा का विजन डॉक्यूमेंट

Pradeep sharma