Breaking News featured यूपी राज्य

विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

cm yogi विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को माघ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम के साथ इस कार्यक्रम में डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम की तैयारी करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विश्व हिंदी परिषद के तमाम नेता भी मौजूद रहेंगे। संगम के तट पर शुक्रवार को आयोजित होने वाली वीएचपी की धर्म संंसद में सीएम योगी धर्म संसद के मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य के रुप में शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण, आतंकवाद,धर्मन्तरण, गौरक्षा जैसे मुद्दों पर संत विचार विमर्श होगा। इस सम्मेलन में वीएचपी से जुड़े साधू संत बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। cm yogi विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विहिप का ये पहला बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें सीएम समेत विहिप के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों में पूरी कर ली है। माघ मेले के आयोजन कर्ता रजीव राय के मुताबित सीएम योगी विश्व हिंदू परीशद के कार्यक्रम में आ रहे हैं। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षाव के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारी के लिए पहले से ही विश्व हिंदू परिषद के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता माघ मेला शिविर में पहुंच चुके हैं।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपतराय, विहिप के राष्ट्रीय स्तर पर काम देखने वालों में जनेश्वर मिश्र, अशोक तिवारी, पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद सरस्वती इत्यादि कई बड़े नेता कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए समीक्षा कर रहे हैं। संत सम्मेलन के इस कार्यक्रम में जो मंच बनाया गया है उसे भगवा रंग पहले ही दिया जा चुका है। कार्यक्रम स्थल पर एंट्री के लिए मुख्य गेट से 3 गेट बनेंगे। इन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा में लगाया जाएगा।

Related posts

वाराणसी के बाद अब हरिद्वार की बिजली की लाइनें होंगी भूमिगत

Rani Naqvi

उत्तराखंड के अभ्यर्थी चाहते हैं कि NEET व JEE परीक्षा समय पर हो

Mamta Gautam

उधार बिरयानी नहीं देने पर मुफ्तखोरों ने चलाई गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Shailendra Singh