featured यूपी

ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान से पहले CM योगी का ट्वीट, लिखी दिल छू लेने वाली बात   

ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान से पहले CM योगी का ट्वीट, लिखी दिल छू लेने वाली बात   

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार गुरुवार को ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्‍मानित करेगी। यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में किया जा रहा है। इस दौरान ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने आज ट्वीट करते हुए कहा, आज यूपी सरकार टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले सभी पदकवीर व अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत करेगी। खिलाड़ियों के प्रति यह ‘सम्मान भाव’ नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की ‘नई सोच’ को प्रकट करता है।

सभी जिला मुख्‍यालयों पर 75 खिलाड़ियों का सम्‍मान

सीएम योगी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश के युवा नए विचारों, नए संकल्पों व सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिले के 75 खिलाड़ियों को सम्मानित कर यूपी सरकार युवाओं को अभिप्रेरित करने का नव प्रयास कर रही है। जय हिंद!

बता दें कि इकाना में होने वाले सम्‍मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा भी उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम देखे जा रहे हैं। लखनऊ में कई रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित होगा।

टोक्‍यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्‍ड     

टोक्यो ओलंपिक में जहां नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक, रवी दहिया और मीराबाई चानू ने रजत पदक, इसके अलावा बजरंग पुनिया महिला मुक्केबाज लवलीना, पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। इन सभी खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सम्मान करेगी। कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने चौथा स्थान हासिल किया। उनको भी उत्तर प्रदेश सरकार के मंच से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। इनमें वंदना कटारिया, अन्नू रानी, सीमा पूनिया, ललित उपाध्याय, अरविंद सिंह, शिवपाल सिंह, सौरभ चौधरी, सतीश कुमार, प्रियंका गोस्वामी शामिल रहे। इस बार प्रदेश के 10 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इन सब के अतिरिक्त कार्यक्रम और भी भव्य होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना राजधानी लखनऊ में होगी और प्रदेश सरकार द्वारा इन सभी को सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

PDP विधायक की सुरक्षा में तैनात SPO 7 एके-47 राइफल और पिस्टल लेकर फरार ,तलाशी अभियान शुरू

rituraj

तिरुपति बालाजी प्रसाद लड्डू 50 % डिस्काउंट पर , तुरंत मंगाए गोविंदा का प्रसाद.

Mamta Gautam

पार्टी में किसी की हैसियत नहीं जो नेताजी की बात न मानें: शिवपाल

bharatkhabar