Breaking News featured यूपी

अलीगढ़ शराब कांड में पांच निलंबित, मृतकों की संख्‍या हुई 18, सीएम योगी का सख्‍त आदेश

अलीगढ़ शराब कांड में पांच निलंबित, मृतकों की संख्‍या हुई 18, सीएम योगी का सख्‍त आदेश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 18 हो गई है। इसकी पुष्टि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की है। वहीं, इस मामले में आबकारी विभाग ने पांच को निलंबित कर दिया है।

अलीगढ़ के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि, शराब पीने वाले 18 लोगों की मौत हो गई है, जिनके पोस्‍टमार्टम हो चुके हैं। अभी भी कई गंभीर लोगों का इलाज जारी है। वे मलखान सिं, जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

दोषियों की संपत्ति जब्‍त कर नीलामी के आदेश

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस प्रकरण में सख्‍त आदेश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि, अलीगढ़ में अवैध शराब से लोगों की मृत्यु की घटना में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। दोषियों की सम्पत्ति जब्त कर, उसकी नीलामी कराकर पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा दिया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि, गृह विभाग तथा आबकारी विभाग, विशेष अभियान चलाकर 48 घंटे में शराब की हर दुकान की जांच करें। अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

आबकारी विभाग के पांच निलंबित 

इससे पहले अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने पांच आबकारी अधिकारियों को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनमें अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अशोक कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 और आबकारी सिपाही रामराज राना शामिल हैं। साथ ही उन्‍होंने इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

वहीं, अलीगढ़ पहुंचे एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्‍ण ने पुलिस कार्यवाही की समीक्षा की और उपचाराधीन लोगों का अस्पताल जाकर हालचाल लिया। उन्‍होंने बताया कि, इस मामले में मुख्‍य माफिया अनिल चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा व विपिन यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है।

जहरीली शराब से मृतकों के नाम
  • लोधा के करसुआ निवासी इस्लामुद्दीन
  • गभाना के सागौर निवासी धर्मपाल
  • खैर के अंडला निवासी नीरज कुमार
  • जवा के छेरत निवासी मनोज कुमार
  • लोधा के नंदपुर निवासी गुरबीर सिंह
  • जवा के छेरत निवासी जितेंद्र सिंह
  • जवा के छेरत निवासी ओमवीर सिंह
  • खैर के अंडला निवासी धर्मपाल
  • लोधा के करसुआ निवासी लल्लन प्रसाद
  • लोधा के करसुआ निवासी सुनील
  • लोधा के करसुआ निवासी महेश
  • लोधा के करसुआ निवासी राजेश
  • लोधा के करसुआ में महेश
  • लोधा के करसुआ में संतोष
  • लोधा के करसुआ में जयपाल
  • प्रतापगढ़ के देवचरा निवासी अवनीश
  • खैर के अंडला निवासी राकेश कुमार
  • एक अज्ञात

Related posts

रोमानिया में आंधी-तूफान और बाढ ने बरपाया कहर, अब तक तीन लोगों की हुई मौत

rituraj

ममता बनर्जी बोलीं भाजपा अपना रही दोहरा चरित्र, सोनभद्र में प्रियंका के साथ ज्यादती

bharatkhabar

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल हुए बीजेपी संघ के नेता, 2019 की रणनीति पर हुई चर्चा

mohini kushwaha