Breaking News यूपी

प्रधानों को सीएम ने लिखी चिट्ठी, सौंपी ये जिम्मेदारी

yogiadityanath 1584851624 1586177451 1 प्रधानों को सीएम ने लिखी चिट्ठी, सौंपी ये जिम्मेदारी

लखनऊ। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के कहर ने पूरे देश को सकते में ला दिया है। हालांकि मामला अब काफी सुधर गया है। लेकिन, अभी इससे पूरी तरह निजात नहीं मिल पाई है। इस बीच कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर की भविष्यवाणी भी हो गई है।

अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए केंद्र और राज्य की सरकारों ने तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने नवनिर्वाचित प्रधानों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सीएम ने प्रधानों से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के व्यापक प्रबंध किए जाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी लिखी चिट्ठी में प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोनाकाल में ग्राम सभाओं का काम सराहनीय रहा है। इसको निरंतर बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों ने कोरोना के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। इन्हीं समितियों ने लक्षणयुक्त लोगों की पहचान की। साथ ही दवाओं का समय से वितरण भी सुनिश्वित किया।

yogiadityanath 1621856815 प्रधानों को सीएम ने लिखी चिट्ठी, सौंपी ये जिम्मेदारी

टीकाकरण अभियान को करें तेज

सीएम ने प्रधानों से कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण (Vaccination) बेहद जरूरी है। ऐसे में टीकाकरण अभियान को और तेज करना होगा। साथ ही आने वाले समय में दूसरी संक्रामक बीमारियों से भी खुद को बचाए रखने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है।

मेरा गांव-कोरोनामुक्त गांव का सपना करना होगा पूरा

सीएम योगी ने प्रधानों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कोरोना से हर गांव को मुक्त करने के लिए मेरा गांव-कोरोनामुक्त गांव का नारा दिया है। इस नारे को पूरा करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारियों में प्रधानों की भूमिका सबसे बड़ी है। ऐसे में तैयारी अभी से करनी होगी। जिससे कि ग्रामीण इलाकों को भी कोरोना से मुक्त रखने में मदद मिल सकेगी।

27 जून से लक्षणयुक्त बच्चों की पहचान कर मेडिसीन किट उपलब्ध कराएं

सीएम ने कहा है कि कारोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाना है। ऐसे में अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 27 जून से निगरानी समितियां (Nigarani Samiti) कोरोना के लक्षणों वाले बच्चों की पहचान करेंगी। साथ ही उनको विशेष मेडिसीन किट (Medicine Kit) उपलब्ध कराये जाएं। साथ ही पौधरोपण के महाभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर गांव में खाली जमीनों पर पौध लगाए जाएं।

ये अपील भी की

सीएम ने प्रधानों से कहा है कि जेई व एईएस और अन्य संक्रामक बीमारियों के साथ कोरोना से बचाव के लिए गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराएं। सफाई और फॉगिंग पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई हैं। इसको दूर करने की जरूरत है। ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने की जिम्मेदारी भी प्रधानों की ही है।

Related posts

होटल में छापा,आधा से दर्जन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए : मेरठ

Arun Prakash

सड़क हादसे में 1 की मौत 6 लोग घायल : हरदोई

Arun Prakash

प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे अपराधी, घटनाओं को दे रहे अंजाम

kumari ashu