उत्तराखंड विधानसभा सत्रः कोरोना पॉजिटिव सीएम त्रिवेंद्र वर्चुअली हो सकते हैं शामिल

21 दिसंबर यानि सोमवार से उत्तराखंड के विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है. उत्तराखंड विधानसभा का सत्र तीन दिवसीय होगा. विधानसभा का सत्र वर्चुअल नहीं होगा. दरअसल, विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से सुझाव मांगे की सत्र को वर्चुअल करवाया जाए या नहीं. लेकिन विधानसभा सदस्यों ने सत्र में सीधे शामिल होने की इच्छा जताई. जिसके बात सत्र को तीन दिवसीय रखने का ऐलान किया गया.
कांग्रेस ने विधानसभा सत्र का किया विरोध
विधानसभा सत्र के तीन दिन की कार्यवाही का कांग्रेस विरोध कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस ने गांधी पार्क में प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस का आरोप है कि सिर्फ तीन दिन का सत्र आयोजित कर सरकार विपक्ष से बचना चाह रही है.
कोरोना संक्रमित सीएम कैसे होंगे शामिल
आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना हो गया है. ऐसे में वो आइसोलेशन में है. इसलिये उम्मीद लगाई जा रही है कि वो विधानसभा सत्र का हिस्सा वर्चुअली बन सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री के पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आए ई आला अफसरों के भी आइसोलेशन में जाने से स्थितियों में बदलाव आ गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम वर्चुअली सत्र में शामिल होंगे और सत्र को वर्चुअली ही संबोधित करेंगे. सत्र के दौरान मुख्यमंत्री को जो भी घोषणाएं करनी हैं वो भी सीएम वर्चुअली ही करेंगे.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया है कि आवश्यकता पड़ने पर ही सीएम सत्र में वर्चुअली जुडे़ंगे. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री के साथ कुछ और आला अधिकारी भी वर्चुअली जुड़ सकते हैं. इसी लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.