featured देश यूपी राजस्थान

सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

pm modi meet vasundhara raje

नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली आकर मुलाकात की। राजे ने इस दौरान प्रधानमंत्री से राजस्थान से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को नाथद्वारा (राजस्थान) की प्रसिद्ध, श्रीनाथ जी की पिछवाई कला की एक पेंटिंग भी भेंट की, जिस पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन का सुंदर चित्रण किया गया है।

pm modi meet  vasundhara raje
pm modi meet vasundhara raje

बता दें कि वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री से रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 16 जनवरी को राजस्थान के बाड़मेर में रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजस्थान सरकार पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार तैयारियां कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री ने भी हाल ही में वहां दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। हालांकि इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व में कांग्रेस शासन के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कर चुकी हैं।

Related posts

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बिगड़ी हालत, अस्पातल में भर्ती..

Rozy Ali

डब्बू अंकल का ऐक्टिंग वीडियो आया सामने, वायरल हुआ वीडियो

mohini kushwaha

नेहरू से अच्छे मोदी वाले बयान पर विपक्ष सुषमा के खिलाफ लायेगा विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

piyush shukla