Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

f06776b3 5fa9 46a3 9a5d bc5efa32f73d सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तराखंड। कोरोना वायरस ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना की चपेट में जो भी आया वो इससे बच नहीं पाया है। कई दिग्गज नेता भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए। इसके साथ ही कोरोना की गिरफ्त में आए कुछ नेताओं को अपनी जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ा। इसी बीच उत्तराखंड से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

9812c2b1 43f5 42c3 9837 9aeef573b94a सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले-

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। जिसके चलते सरकार द्वारा कोरोना से बचाव करने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी बीच आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ”आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और सिमटम्स भी नहीं हैं। अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। उन्होंने कहा, ”मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। वहीं उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले सामने आये और 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 84,689 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1384 मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6062 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related posts

ट्रंप के इस नए प्रस्ताव से भारतीय कामगरों को होगा फायदा

Breaking News

अनुपस्थित रहने वाले सांसदों पर भड़के पीएम, बोले जो मन में आए करो, 2019 में सबकी छुट्टी

Rani Naqvi

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रयागराज दौरा, केंद्रीय विश्वविद्यालय में काटा फीता

Aditya Mishra