Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

सीएम त्रिवेंद्र ने सीएम आवास में की कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों की समीक्षा

कुम्भ मेला

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार शाम सीएम आवास में कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कुम्भ मेले की तैयारियों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। मेलाधिकारी को कोविड-19 के मानकों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर हरिद्वार की क्षमता का आंकलन करने के निर्देश दिये गये। यह भी देखा जाए कि स्नान घाटों की कितनी क्षमता है। अखाङों के संत महात्माओ से लगातार समन्वय बनाए रखें। कुम्भ मेला दिव्य और भव्य होगा। इसके आयोजन में धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं का ध्यान रखना है। कुम्भ मेला क्षेत्र में स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। कुम्भ मेले के सुरक्षित आयोजन के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। कुम्भ मेले के लिए कोविड के दृष्टिगत बङी संख्या में मास्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाए। मेले में जो भी श्रद्धालु बिना मास्क के दिखे, उन्हें निशुल्क मास्क दिये जाएं। इसमें सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, डीजी लाॅ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार, सचिव श्री नितेश झा, श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली, श्री पंकज पाण्डेय, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, आईजी संजय गुन्ज्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार रविशंकर उपस्थित थे।

कुम्भ मेला में परम्पराओं का होगा अनुपालन: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Related posts

रामपुर सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब पुलिस ने किया ये काम

Shailendra Singh

असम के तिनसुकिया में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व मेजर जनरल और दो कर्नल समेत 7 को उम्रकैद

rituraj

लखनऊः अखिलेश से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, सपा कार्यालय में हो रही है मुलाकात

Shailendra Singh