Breaking News उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया UPCL के दो नए उपसंस्थानों का लोकार्पण, अब लोड होगा कम

WhatsApp Image 2020 12 03 at 16.32.07 सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया UPCL के दो नए उपसंस्थानों का लोकार्पण, अब लोड होगा कम

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुम्भ मेले को लेकर बैठक ली. जिसमें उन्होंने कुंभ को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियों को समय से खत्म करने पर जोर दिया. वहीं इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने यूपीसीएल के 33/11 के.वी. उपसंस्थान जगजीतपुर/ललतारौ का लोकार्पण किया. कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत हरिद्वार क्षेत्र में अस्थायी सैक्टरों एवं पार्किंग में कुम्भ की विद्युत मांग को देखते हुए और वर्तमान उपसंस्थानों का बेहतर लोड मैनेजमेंट करने के लिये 2 नये उपसंस्थान ललतारों एवं जगजीतपुर में बनाये गये हैं.

नये उपसंस्थानों से लोड होगा कम
कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित कनखल, बैरागी कैम्प सेक्टरों को विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क की विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों बैरागी कैम्प एवं कनखल-प्प् का लोड कम करने के लिये प्रस्तावित जगजीतपुर उपसंस्थान का निर्माण किया गया है. इससे कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित रोडीवाला, बेलवाला एवं हर की पैड़ी सेक्टरों में आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क को विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों लालजीवाला एवं मायापुर का लोड कम करने के लिये एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी.

आधुनिक क्षमता का तकनीक पर आधारित पहला उपसंस्थान
ये उपसंस्थान 2 अलग-अलग 132 के.वी. उपसंस्थानों भूपतवाला एवं ज्वालापुर से निकलने वाले 33 के.वी. फीडरों से पोषित होगा, इस प्रकार अलग-अलग सोर्स से कनेक्टिीविटी बनी रहेगी. साथ ही लगभग 4000 वर्तमान निवासरत विद्युत उपभोक्ता इस उपसंस्थान से लाभान्वित होंगे. ये उपसंस्थान प्री-फेब्रिकेटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर आधुनिक तकनीक पर आधारित है. यह आधुनिक क्षमता का तकनीक पर आधारित देवभूमि उत्तराखण्ड के कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार में पहला उपसंस्थान है.
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चैहान, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल नीरज खैरवाल, मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी हरिद्वार, रविशंकर उपस्थित थे.

Related posts

सुरेंद्र कुमार ने एनडी तिवारी का भाजपा में शामिल होने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

kumari ashu

COP-14 सम्मेलन: प्रत्यावर्तित भूमि, भविष्य का पोषण विषय पर की गई परिचर्चा

Trinath Mishra

अरविन्द केजरीवाल बोले, शांति व सद्भाव के साथ करें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

Trinath Mishra