उत्तराखंड featured

सीएम त्रिवेंद्र ने किया वन विकास निगम के ई-ऑक्शन पोर्टल का शुभारम्भ, कहा-ई-गवर्नेंस की दिशा में अच्छा कदम

WhatsApp Image 2020 12 04 at 13.44.30 1 सीएम त्रिवेंद्र ने किया वन विकास निगम के ई-ऑक्शन पोर्टल का शुभारम्भ, कहा-ई-गवर्नेंस की दिशा में अच्छा कदम

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड वन विकास निगम सॉफ्टवेयर के ई-ऑक्शन पोर्टल का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ई-गवर्नेंस की दिशा में वन विकास निगम का यह एक अच्छा प्रयास है. वन उपजों एवं प्रकाष्ठ के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया से वन विकास निगम के कार्यों में तेजी आयेगी. प्रकाष्ठ एवं वनोपज कार्य करने वालों को ई-ऑक्शन प्रक्रिया होने से अनावश्यक परेशानी भी नहीं होगी. ई-ऑक्शन की प्रक्रिया से वन विकास निगम के राजस्व में वृद्धि होगी.

लोगों को ऑनलाइन माध्यम के सुविधा मिले- सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ई-गवर्नेंस की दिशा में राज्य सरकार का विशेष फोकस है, ऑनलाईन माध्यम से लोगों को हर सुविधा मिले इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ऑनलाईन प्रक्रिया से लोगों को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं और समय तथा धन दोनों की बचत होती है. कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने एवं समय की बचत के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग जरूरी है.

वन विकास से लोगों को मिल रहा लाभ- सुरेश परिहार
उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने कहा कि उत्तराखण्ड वन विकास निगम द्वारा वनों के संवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण, लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त प्रकाष्ठ, उपखनिज का उचित दरों पर आपूर्ति में योगदान किया जा रहा है. निगम द्वारा अपने 30 प्रभागों के माध्यम से वन क्षेत्रों में वैज्ञानिक वन प्रबंधन के दृष्टिगत सूखे, उखड़े, गिरे वृक्षों से प्रकाष्ठ का उत्पादन, उपखनिज चुगान एवं प्रकाष्ठ के विक्रय की कार्यवाही की जा रही है.

डिजिटल पहल से वनोपज में आएगी प्रगति- विनोद कुमार
उत्तराखण्ड वन निगम के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि इस डिजिटल पहल से वनोपज एवं प्रकाष्ठ के विक्रय में प्रगति आयेगी. देशभर से क्रेता ई-ऑक्शन के माध्यम से घर बैठे ही प्रकाष्ठ का कार्य कर सकते हैं. ई-ऑक्शन कार्यवाही से प्रकाष्ठ की नीलामी की कार्यवाही से कार्यप्रणाली में और अधिक तेजी आयेगी. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अब वनोपज एवं प्रकाष्ठ के विक्रय की कार्यवाही ई-ऑक्शन के माध्यम से की जायेंगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रविन्द्र दत्त, अपर प्रमुख वन संरक्षक डीजे के. शर्मा, डॉ. शमीर सिन्हा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अपर प्रबंध निदेशक के.एम. राव, महाप्रबंधक निशान्त वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश वर्मा, इन्द्र सिंह नेगी, उमेष त्रिपाठी, चीफ प्रेजक्ट कॉर्डिनेटर हिमांशु चन्द्रा, शोभित वर्मा आदि उपस्थित थे.

Related posts

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कल खेला जाएगा टी-20 मैच,इंडिया और वेस्टइंडीज की टीम पहुंची अमौसी एयरपोर्ट

mahesh yadav

आज है महान गायक मोहम्मद रफी का जन्मदिन, मरने के बाद भी है लोगों के दिलों में जिंदा

Aman Sharma

दिल्ली में आज से खुले जिम और बैंक्वेट हॉल, ये राज्य भी हुए अनलॉक

pratiyush chaubey