उत्तराखंड

कोरोना की दो वैक्सीन की मंजूरी पर सीएम त्रिवेंद्र से देशवासियों को दी बधाई, कहा- गर्व की बात कि दोनों वैक्सीन भारत में बनी

trivendra singh कोरोना की दो वैक्सीन की मंजूरी पर सीएम त्रिवेंद्र से देशवासियों को दी बधाई, कहा- गर्व की बात कि दोनों वैक्सीन भारत में बनी

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लंबे समय से कोविड-19 स्वदेशी वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है. कोरोना वैक्सीन विशेषज्ञ समिति की संस्तुति पर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. संपूर्ण देशवासियों के लिए गर्व की बात ये है कि ये दोनों ही वैक्सीन भारत में ही बनी हैं.

सीएम ने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर बधाई दी.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बड़ा एलान किया है. डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में 30 मिलियन लोगों को पहले चरण में COVID-19 वैक्सीन लगेगी.

Related posts

हरिद्वार: जिलाधिकारी ने हरेंद्र गर्ग को चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार से नवाजा

pratiyush chaubey

Kumbh Mela 2021: रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

Aman Sharma

गए थे नीलकंठ मंदिर के दर्शन करने के लिए लेकिन जंगल में…

kumari ashu