featured उत्तराखंड

आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिये सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम, जानें क्यों है ये खास

WhatsApp Image 2020 12 11 at 13.24.09 आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिये सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम, जानें क्यों है ये खास

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम (आई.वी.आर.एस.) के ट्रायल रन का शुभारम्भ किया. ये इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम जनपद हरिद्वार के लिए है. इस सिस्टम से कोविड-19 के कारण आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग होगी.

आई.वी.आर.एस प्रणाली से क्या होगा?
इस आई.वी.आर.एस प्रणाली से कोविड-19 के कारण आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाएगी. सिस्टम द्वारा पूछे गए सवालों की प्रतिक्रिया के अनुसार सभी समस्याएं एवं जानकारियां सिस्टम में दर्ज हो जाएंगी. इस प्रणाली के माध्यम से लक्षण, टेस्टिंग और फॉलो-अप से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. उनके उत्तरों के अनुसार सभी समस्याओं के निराकरण के लिये सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सूचित कर तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने मरीज की फोन पर बात
मुख्यमंत्री ने आईसोलेशन में रह रहे एक व्यक्ति से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से संक्रमित व्यक्ति की मॉनिटरिंग करना तो आवश्यक है, लेकिन ये भी सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित के अनुसार सुविधाजनक समय पर सम्पर्क किया जाए. फीडबैक लेने के दौरान आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को कम से कम परेशानी हो.

मंदिर में इस्तेमाल होने वाले फूलों को लेकर सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से कहा कि हरिद्वार में मंदिरों में प्रयोग होने के बाद फूलों की अत्यधिक बर्बादी होती है. इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए कि ये फूल उसके बाद भी प्रयोग हो सकें. इनका प्रयोग धूप और अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है.

सीएम ने लॉन्च किया सॉन्ग ”कोटि कोटि नमन” 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष चंडीघाट में साउंड एण्ड लाईट शॉ का भी प्रस्तुतिकरण किया गया. इसके साथ ही, जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित वीडियो सॉन्ग ”कोटि कोटि नमन” को भी लांच किया गया. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना से लड़ने में हमारे कोरोना वॉरियर्स ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह सारा जोखिम आपके लिए, मेरे लिए, हमारे लिए उठा रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित यह गाना उनका हौसला बढ़ाने में सहायक होगा.

Related posts

लक्ष्मी बाई कॉलेज की प्रभारी एवं एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर पर हमला

rituraj

यूपी में बढ़ रहा अपराध, 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप

Vijay Shrer

….आज हेजल के हो जाएंगे युवराज

shipra saxena