featured उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, पर्यवारण के लिहाज से होगी महत्वपूर्ण

cm rawat 2 सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, पर्यवारण के लिहाज से होगी महत्वपूर्ण

देहरादून: देहरादून के लोग अब इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून को लोगों को सौगत दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरुआत हुई है। इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। 05 इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बस में ये हैं खूबिया

स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों के लिए एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। यह बस वातानुकूलित है, इसमें जी.पी.एस. सिस्टम, 03 सीसीटीवी कैमरा, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आई.टी.एस. डिस्प्ले, हर सीट में यूएसबी पोर्ट, आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है। बस को एक बरा चार्ज करने पर 150 से 180 किमी तक चल सकेगी।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, श्री विनोद चमोली, श्री गणेश जोशी एवं सीईओ स्माअर् सिटी/ जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव  सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

अन्नराज नावाडीह घाटी में गिरी बस, पांच की मौत, चालीस यात्री घायल

bharatkhabar

Parliament Live: संसद का मॉनसून सत्र शुरू, आज फिर सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद, देखिए LIVE

pratiyush chaubey

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 29 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar