Breaking News featured उत्तराखंड

रैबार कार्यक्रम का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन

ddn cm रैबार कार्यक्रम का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन

देहरादून। सूबे की स्थापना की 17 वी वर्षगांठ को लेकर राज्य सरकार के सप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम रैबार का औपचारिक उद्घाटन कर शुरू कर दी है। रैबार कार्यक्रम को चार सत्रों में विभाजित किया गया है। पहला सत्र उद्घाटन का है। इसके बाद दो सत्र तकनीकि के होने इनमें पर्यटन और पर्यावरण के साथ उत्तराखंड में निवेश के अवसरों के साथ आधारभूत सुविधाओं और उद्योगों की संरचना के अलावा सूचना और प्रोद्योगिकी विषय पर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही समापन सत्र में सूबे में विकास को लेकर विशेषज्ञ की राय को सुना जा सकेगा।

ddn cm रैबार कार्यक्रम का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन

इस कार्यक्रम में डीजी कोस्ट गार्ड राजेंद्र सिंह, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, प्रधानमंत्री के सचिव भास्कर खुल्बे सचिव, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी परिचर्चा में भाग ले रहे हैं। राज्यमंत्री धन सिंह, चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी आदि मौजूद रहे। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत भी आ सकते हैं। इसके साथ ही आने वाली 6 नवम्बर को सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों को छात्रों से संवाद का काम दिया गया है। इसके साथ ही सूबे की नदियों के पुर्नजीवितकरण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

इसके साथ ही सूबे में सुशासन के लिए एक मैराथन का आयोजन भी किया गया है। यह मैराथन दौड़ सभी जनपदों के मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी । इसके साथ ही स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रखा गया है। इसके साथ ही सरकार इस दौरान कई परियोजनाओं और योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेगी। इशके साथ ही 9 नवम्बर को शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ परेड और सूबे के खेल रत्न पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा।

Related posts

अयोध्या में रामराज्य की स्थापना के लिए तपस्वी छावनी में महायज्ञ का आयोजन

Rani Naqvi

अपने बेटे आदित्य के साथ शिवपाल ने की सीएम योगी से मुलाकात

shipra saxena

संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने TMC सांसदों का प्रदर्शन

shipra saxena