Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

सैनिकों के सम्मान में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

5708f383 f482 40ba b6dc 617665a02c99 सैनिकों के सम्मान में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

देहरादून। देवाल ब्लाक के दूरस्थ सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में शहीद सैनिक स्मृति एवं सम्मान में आयोजित दो दिवसीय अमर शहीर सैनिक मेले का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने औपचारिक उद्घाटन किया। इसके पहले सीएम रावत को सशत्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सैनिक कल्याण अधिकारी, चमोली कर्नल नवीन डबराल ने भराड़ीसैंण में झंडा भी लगाकर सशत्र सेना झंडा दिवस का शुभारम्भ किया। इसके बाद सीएम अपने व्यस्त कार्यक्रम पर निकल गए । जहां से वो सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ गए वहां पर सैनिक मेले का शुभारम्भ किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र और श्रद्धासुमन अर्पित कर वीर शहीद सैनिकों को याद किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्र की जनता ने परम्परागत वाद्ययत्रों के साथ स्थानीय परम्परानुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्वागत कर किया।5708f383 f482 40ba b6dc 617665a02c99 सैनिकों के सम्मान में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

दूरस्थ सैनिक गांव सवाड़ में प्रथम विश्व युद्व में 22, द्वितीय विश्व युद्व में 38, पेशावर काण्ड में 14, बांग्लादेश युद्व तथा ऑपरेशन ब्लू स्टॉर में एकएक सैनिक शहीद हुआ है। देखा जाए तो इस गांव में 17 स्वतंत्रा संग्राम सैनिक, 72 पूर्व सैनिक, 28 विधवा पेंशनर तथा 84 सैनिक इस समय देश की सेना में सेवारत है। मेले के शुभारम्भ के अवसर पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार यहां पर एक विशाल स्मारक और सैनिक संग्रहालय का निर्माण कराएगी। जिसमें यहां के सैनिकों की यादें और सेवा मेडलों को संरक्षित कर आने वाले लोगों के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही यहां आयोजित होने वाले मेले में सैनिक हथियारों की प्रदर्शनी के लिए जल्द ही सेना के उच्चाधिकारियों से भी सरकार बात करेगी।

इसके साथ ही क्षेत्र में बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को शीघ्र ही सुचारू तौर पर शुरू किया जाएगा। क्षेत्र में सीएम रावत ने कहा कि बंद पड़े स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्रता के साथ 7 डॉक्टरों की टीम की तैनातगी होगी। इसके साथ ही सीमांत प्रदेश में संचार की सुविधाओं के लिए शीघ्र ही बेहतर प्रयास शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही पेयजल की समस्या को लेकर भी कई सुझावों पर सरकार विचार कर रही है शीघ्र ही निदान की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सीएम रावत ने किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन दिए जाने के संदर्भ में जानकारी देते हुए। लाभार्थी किसानों को चेक वितरित भी किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट क्षेत्रीय विधायक मगनलाल शाह, अधिकारी व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Related posts

‘दृश्यम’ फिल्म देखकर BJP नेता ने कांग्रेसी महिला की हत्या की थी, अब खुला राज

mahesh yadav

आग की भीषण लपटो में कुमांऊ की पहाड़ियां

bharatkhabar

इलाहाबाद घटना के लिए भाजपा की तीन सदस्यीय टीम गठित

Rani Naqvi