Breaking News यूपी

सीएम ने कांवड़ यात्राओं की तैयारियों का लिया जायजा

yogi adityanath 6921908 835x547 m सीएम ने कांवड़ यात्राओं की तैयारियों का लिया जायजा

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को प्रदेश में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि 25 जुलाई से सावन की शुरूआत हो रही है। इसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में निकलने वाली कांवड़ यात्राओं को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कांवड़ यात्राओं में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करवाएं। साथ ही सुरक्षा के सभी मानकों का पालन हो। इतना ही नहीं सावन माह के पहले बकरीद का भी त्यौहार है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी के साथ इसको संपन्न कराएं।

सीएम योगी ने कही कि कोरोना को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से बात की जाए। अनावश्यक भीड़ ना हो। कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण तो हुआ है लेकिन अब तीसरी लहर भी आने वाली है। ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जन-भावनाओं और आस्था का सम्मान करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराया जाए। साथ ही कोविड हेल्प डेस्क, कोविड केयर सेण्टर, एम्बुलेंस सेवा, हॉस्पिटल में आरक्षित बेड आदि उपलब्ध रहें। इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर की भी व्यवस्थाएं कांवड़ यात्रियों व यात्राओं के सम्बन्ध में की जाएं।

सीमए ने कहा कि सभी शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों, यात्रा मार्गों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा मार्गों पर स्ट्रीट लाइट सुनिश्चित की जाए। इन मार्गों पर बिजली के तार झूलते हुए न मिलें। यातायात व्यवस्था को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया जाए। संवेदनशील स्थलों के सम्बन्ध में पूर्व तैयारी सुनिश्चित करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए।

शिवालयों, कावंड़ यात्रियों के लंगर स्थलों, विश्रामालयों आदि स्थलों पर भी विशेष सतर्कता रखी जाए। सड़क व नदी आदि में होने वाली दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में भी तैयारी कर ली जाए। शिवालयों और शिव मंदिरों में भी प्रकाश सहित उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे कांवड़ यात्री मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर सकें। विद्युत आपूर्ति और पेयजल सहित यात्रियों के लिए जन-सुविधाओं की भी उपलब्धता रहे।

मुख्यमंत्री ने धार्मिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों से समन्वय व संवाद स्थापित करते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी मण्डलायुक्तों और पुलिस जोन के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मण्डलायुक्तों तथा पुलिस जोन के अधिकारियों को जनपद तथा रेंज स्तर पर तैयारियों व सतर्कता के सम्बन्ध में बैठकें किए जाने के भी निर्देश दिए।

Related posts

”AAP” विधायकों को मिली राहत, कोर्ट ने दिए ईसी को दोबारा जांच के आदेश

lucknow bureua

UP Election: भाजपा सीआईसी की बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, यूपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगेगी अंतिम मुहर

Neetu Rajbhar

कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जेल तोड़ने को तैयार है ओमप्रकाश चौटाला

Pradeep sharma