Breaking News featured देश पंजाब राज्य

पंजाब में कैबिनेट विस्तार, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम

constituency committee amarinder hindustan president committee congress 86f74494 e517 11e6 947f 9490afc24a59 पंजाब में कैबिनेट विस्तार, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम

चंडीगढ़। पंजाब में मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मीटिंग करंगे, जिसके लिए वो 19 अप्रैल को दिल्ली जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर मौहर लग सकती है और शपथ ग्रहण को लेकर भी तारिख का ऐलान तुरंत हो सकता है। सीएम के अलावा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी और सह प्रभारी हरीश चौधरी भी राहुल से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री की कैबिनेट में अभी 9 मंत्रियों की कमी है, लेकिन कैप्टन दो चरणों में कैबिनेट विस्तार चाहते हैं। पहले चरण में छह मंत्रियों को बनाए जाने की संभावना है।वहीं, बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि सिद्धू के केस की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में रूटीन आधार पर शुरू हो चुकी है। सिद्धू को पहले ही तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट सजा बरकरार रखता है, तो सिद्धू को कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। constituency committee amarinder hindustan president committee congress 86f74494 e517 11e6 947f 9490afc24a59 पंजाब में कैबिनेट विस्तार, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम

 

कैबिनेट विस्तार में जातीय, क्षेत्रीय, अनुभव व युवा का सुमेल देखने को मिल सकता है। क्योंकि राहुल कुछ युवाओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के हक में हैं। वहीं, कैप्टन के कुछ करीबी भी मंत्रिमंडल में समायोजित किए जाएंगे। कैप्टन पहले भी कह चुके हैं कि विधायकों को मंत्रियों के साथ सहायक की भूमिका में लाया जाएगा, इसके साथ ही कैप्टन ने पार्टी को यह संकेत भी दिए हैं कि अगर कोई मंत्री नहीं बन पाएगा, तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।

कैप्टन का यह बयान तब आया है, जब सरकार कैबिनेट के विस्तार की तरफ बढ़ रही है। चूंकि कैप्टन को पता है कि कैबिनेट में मात्र 18 विधायकों को ही समायोजित किया जा सकता है, जबकि अभी भी दो दर्जन से ज्यादा विधायक मंत्री पद पाने के इच्छुक हैं। इस स्थिति में पार्टी में रोष न फैले इसलिए कैप्टन ने पहले ही पार्टी को संकेत दे दिए हैं कि जो मंत्री नहीं बन पाएंगे, उन्हें भी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Related posts

Uttarakhand: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलेगा दिवाली का बोनस

Rahul

मोदी बोले: पहले चरण के चुनाव परिणाम में ही विपक्षी हो जाएंगे चित्त

bharatkhabar

अल्मोड़ा के वन विभाग में, की गईं फॉरैस्ट गार्डो की भर्तीयां

Kalpana Chauhan