featured उत्तराखंड देश

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और राज्यपाल ने दी होली की शुभकामनाएं

uk cm मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और राज्यपाल ने दी होली की शुभकामनाएं

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने प्रदेस वासियरों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, “होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से यही मंगल कामना करता हू कि रंगों का यह त्यौहार प्रदेश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आए और लोगों में स्नेह, सद्भाव और भाईचारा बना रहे”।

वहीं राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा, ”आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि होली का पावन पर्व आपके जीवन में हर्ष, उत्साह, उल्लास , प्रेम और समृद्धि के रंग लेकर आए”। साथ ही राज्यपाल कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ होली मनाने की अपील की है।

इसके अलावा सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोविड के दृष्टिगत इस बार की भी होली हम बेहद ही सतर्क व सावधान होकर मनाएं। कोरोना से बचाव के सभी मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। कहा रंगों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए ऐसी ईश्वर से मंगल कामना करता हूं।

Related posts

Coronavirus Cases In India: देश में पिछले 24 घंटों में मिले 1086 कोरोना केस, 71 लोगों की मौत

Rahul

इतना सब होने के बाद भी अस्पताल को नहीं मिला ऑक्सीजन सप्लाई टेंडर

Pradeep sharma

दक्षिण अफ्रीका की खदान में मिला बेश कीमती हीरा, 253 करोड़ कीमत

Breaking News