featured उत्तराखंड

सीएम तीरथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा मानसून आने से पहले कर लें तैयारियां

WhatsApp Image 2021 05 31 at 16.52.50 सीएम तीरथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा मानसून आने से पहले कर लें तैयारियां

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने जनपद में कोविड की तैयारियों और विकास योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कोविड गाइड लाइन का सख़्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि गांव-गांव जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम से साथ पुलिस कर्मियों को भी भेजा जाए।

‘चिकित्सकों की मूल स्थानों पर तैनाती हो’

सीएम तीरथ ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिन चिकित्सकों को अटेच किया गया है, उनको तत्काल उनके मूल स्थानों पर तैनाती की जाए। जनपद में संचालित कोविड केयर सेंटरों में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को स्थानीय स्तर से 11 महीने की अवधि के लिए नियुक्तियां करने के निर्देश दिए।

RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर कड़ी कार्रवाई से अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। यही समय है जब और अधिक सावधानी बरतें जाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि मैदानी क्षेत्रों से आने वाले हर व्यक्ति की RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट का चेकपोस्ट पर अनिवार्य रूप से चेक किया जाए।

कोविड केयर सेंटर्स की समीक्षा की

इसके अलावा उन्होंने ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय रखने, नगरपालिका गांव पंचायतों सहित गांव-गांव निरंतर सैनिटाइजेशन कराने, लक्षणयुक्त व्यक्तियों को कोविड से सम्बंधित दवाई की किटों का वितरण, मास प्रोफिलेक्सिस के तहत आइवर मेक्टिन का वितरण, कोविड केयर सेंटर्स की स्थिति व ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की।

मानसून की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

आगमी मानसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि मानसून आगमन से पूर्व सभी मोटर मार्गों के स्लाइडिंग जोन का चिह्नीकरण कर लिया जाय। उन्होंने स्पष्ट किया मोटर मार्गों के अवरुद्ध होने की स्थिति में 30 मिनट में घटना स्थल पर मानव संसाधन सहित मशीनरी पहुच जाएं। इसके साथ ही उन्होंने समस्त जेसीबी और उनके ऑपरेटर के संपर्क नंबर कंट्रोल रूम में उपलब्ध रखने को कहा है।

पानी की आपूर्ति करने के दिए निर्देश

जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जून तक नलों में पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मानसून के दौरान स्वास्थ्य सुविधा, खाद्यान्न आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने को लेकर पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

कृषि मंत्री समेत की लोग रहे मौजूद

बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी,  जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीएमओ सुमन आर्य, व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

पुरूषों की चीजें महिलाओं को लगती हैं बेहत ही रोमांटिक

mohini kushwaha

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं सरताज अजीज

Rahul srivastava

प्रियंका और निक अपनी शादी से भी कमाएंगे पैसे, तसवीरों का एक मैगजीन के साथ किया सौदा

Rani Naqvi