featured देश

शांति-बहाली के लिए उपवास करेंगे शिवराज

शिवराज का विरोध शांति-बहाली के लिए उपवास करेंगे शिवराज

किसान आंदोलन के एक हफ्ते बीच जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से एक बड़ा फैसला सामने आया है। सीएम ने राज्य की शांती के लिए उपवास करने का ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को उपवास करेंगे। सीएम भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास करने जा रहे हैं। वही पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस की कई सारे नेताओं पर हिंसा फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश में 4 जगह से हिंसा हुई है। वही मुख्यमंत्री ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है इसके लिए सभी रास्ते खोल दिए गए हैं।

शिवराज का विरोध शांति-बहाली के लिए उपवास करेंगे शिवराज

शांति बनाए रखने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के जरिए इस आंदोलन को कराया जा रहा है और इस आंदोलन के पीछे किसी की काफी बड़ी साजिश हैं। सीएम ने कहा कि इस साजिश के पीछे जिस किसी का हाथ होगा हम उसे नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने आगे कहा कि विरोध कर रहे किसानों को भड़काया गया है और उन्हें पुलिस पर पथराव करने के लिए उकसाया गया है।

वही मंदसौर मंगलवार को पुलिस फायरिंग में मारे गए किसान को मुद्दा बनाकर विपक्ष सीएम शिवराज सिंह को घेरने में जुटा हुआ है। लेकिन शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से शांती बनाए रखने का आवाह्न कर रहे हैं। इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति बनाए रखने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार किसानों के लिए उचित फैसला लेगी और यह सरकार किसानों और जनता की सरकार है।

Related posts

शाबाश! हुसैनगंज पुलिस ने दो घंटे में किया ऐसा काम, दूसरे थानों के लिए बना नजीर

Shailendra Singh

गंगा की सफाई हम सब की जिम्मेदारी- सीएम योगी

Srishti vishwakarma

रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद, बारिश का दौर जारी

Rani Naqvi