राज्य featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

सीएम ने कहा नयी निवेश नीति से राज्य में आयेगा शानदार परिवर्तन

kamalnath सीएम ने कहा नयी निवेश नीति से राज्य में आयेगा शानदार परिवर्तन

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नया निवेश राज्य में बदलाव लाएगा। हम युवाओं को उनकी पसंद के नए रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि मिलावट राज्य के लोगों के साथ धोखा है। मध्य प्रदेश को एक स्वस्थ राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

कमलनाथ शुक्रवार को विदिशा में 144 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित 350 बेड के जिला अस्पताल भवन को समर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अस्पताल को 500 बिस्तर वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। अस्पताल का नाम स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर विदिशा में 23 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों को भी समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 महीनों में हमने अपने स्पष्ट इरादों और नीतियों से पूरे राज्य में विश्वास का माहौल बनाया है। मध्य प्रदेश को हमारे द्वारा विरासत में मिले पिछड़ेपन से मुक्त करने के लिए उल्लेखनीय निर्णय भी लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ बेरोजगारी मिटाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

नाथ ने उल्लेख किया कि कम समय में किए गए प्रयासों ने राज्य में उद्योगों की रुचि को बढ़ाया है और वे निवेश के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी पसंद के युवाओं को रोजगार प्रदान करना चाहते हैं, जो सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए एक सुनियोजित नीति तैयार की जा रही है।

किसानों को अर्थव्यवस्था की नींव बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों को कर्ज माफ करने से नहीं बल्कि कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाकर समृद्ध और खुशहाल बनाएंगे। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले में 86,000 किसानों का कर्ज माफ किया गया है। शेष किसानों के ऋण माफ करने की प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे किसानों ने फसलें खो दी हैं और पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत और सहायता के मामले में, केंद्र सरकार का व्यवहार राज्य के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण है। केंद्रीय अध्ययन समूह के सर्वेक्षण के बाद भी, राज्य द्वारा अब तक कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, राज्य सरकार ने किसानों को राहत देना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री द्वारा समर्पित 350 बिस्तरों वाले अस्पताल का नवनिर्मित भवन विदिशा जिले के 16 लाख लोगों और आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। लोगों को अस्पताल में अधिकांश आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

Related posts

Mumbai Building Fire: मुंबई में गोमती भवन इमारत में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 3 को किया रेस्क्यू

Rahul

Kedarnath Dham: केदारनाथ के गर्भगृह में जमकर उड़े नोट, वीडियो वायरल

Rahul

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

mahesh yadav