featured उत्तराखंड

सीएम ने की समीक्षा, कहा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

WhatsApp Image 2021 04 07 at 18.11.02 सीएम ने की समीक्षा, कहा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए सीएम ने लीक से हटकर काम करने के निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि सिस्टम में जो ठीक नहीं है उसे सुधारें, और जरूरी होने पर नियमों में संशोधन किये जाएगा।

स्कूल शिक्षा को देनी है प्राथमिकता- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जिला योजना में सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्कूल शिक्षा को देनी है। सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर और अन्य उपकरण सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। स्कूल स्वच्छ और सुंदर हों, कक्षाएं स्मार्ट हों और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों के पास किताबें जरूर हों।

‘विद्यालयों में मॉनिटरिंग की जाए’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के लिये जीपीएस आधारित मोबाईल एप्लीकेशन के प्रयोग की योजना बनाई जाए। जो बच्चे केन्द्र सरकार की योजनाओं में आच्छादित न हो रहे हों उनके लिये राज्य स्तर पर योजनाएं बनाई जाएं। साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में मॉनिटरिंग की जाए, कि वहां मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हों। सीएम ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा पर भी ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

समीक्षा के दौरान रहे उपस्थित

बता दें कि बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सौजन्या, महानिदेशक शिक्षा विनयशंकर पाण्डेय, अपर सचिव रवनीत चीमा और विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

मां वैष्णों देवी मंदिर में बढ़ते कोरोना मामलों का जिम्मेदार श्राइन बोर्ड?

Rozy Ali

यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी, रिकवरी रेट हुआ 95.1 फीसदी

Shailendra Singh

Omicron in India: ओमीक्रोन मामलों की संख्या हुई 140 से पार, जानिए किस राज्य में है कितने केस?

Neetu Rajbhar