Breaking News यूपी

मेरठ: आज सीएम करेंगे कांवड़ यात्रा से जुड़ी समीक्षा बैठक, व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों पर रोक, सीएम योगी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की बात, पढ़िए पूरी खबर

मेरठ: वेस्ट यूपी में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इसी सिलसिले में सीएम योगी शुक्रवार को मेरठ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत होगी और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

मेरठ कमिश्नर और एडीजी जोन के साथ बैठक

कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनजर सीएम योगी शुक्रवार को एडीजी मेरठ जोन, पुलिस कमिश्नर के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियों को जायजा लिया जाएगा। इसके पहले निगम ने क्षेत्र की सभी मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन हो, इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मार्ग और शिविरों का निरीक्षण

कांवड़ यात्रा मार्ग और रास्ते में तैयार किए गए कांवड़ शिविरों का भी निरीक्षण प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। पहले ही सीएम योगी द्वारा कहा गया है कि कांवड़ यात्रा इस बार भी बिना किसी विघ्न के शुरु की जाएगी। हालांकि उत्तराखंड सरकार की तरफ से अभी भी असमंजस वाली स्थिति बनी हुई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन कांवड़ यात्रा की अनुमति देने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि लाखों की संख्या में भक्त गंगाजल भरने के लिए हर की पौड़ी पर जाते हैं।

Related posts

20 सालों में नहीं बदली यूपी की तस्वीरः राजपाल

kumari ashu

बिना वीजा पकड़ा गया नीदरलैंड का नागरिक, भाग रहा था नेपाल

Pradeep sharma

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

Samar Khan