featured यूपी राज्य

उप्रः CM योगी ने हापुड़ के विकास हेतु संकल्पित ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया 

उप्रः CM योगी ने हापुड़ के विकास हेतु संकल्पित 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया 

उत्तर प्रदेशः हापुड़ जिलें में 500 वर्ष पुरानी परंपरा ‘गढ़ गंगा मेला’ पौराणिक आस्था, धार्मिक मान्यताओं का प्रमुख स्थान
हैं।इस बार प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मेले में जाकर 30 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व 9 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा 20 करोड़ से गढ़ के विकास करने की घषणा की है।साथ ही योगी आदित्यनाथ ने गढ़ गंगा व  अमरेहा जिले के तिगरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को दोनों जनपदों के मेले से जोड़ने, आवागमन में सुगमता की व्यवस्था करने की भी घोषणा की है।योगी आदित्यनाथ ने मेले में जनपद हापुड़ के सर्वागींण विकास हेतु संकल्पित विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

 

उप्रः CM योगी ने हापुड़ के विकास हेतु संकल्पित 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया 
उप्रः CM योगी ने हापुड़ के विकास हेतु संकल्पित ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया

इसे भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेशः मैनपुरी में रॉकेट लॉन्चर मिलने से मचा हड़कंप

 

मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये हैं।सरकार ने श्रृद्धालुओं के लिए एप के माध्यम से मेले की समस्त जानकारी उपल्भ्ध कराने की व्यवस्था की है।साथ ही सीएम ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी तीर्थस्थलों के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे। आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों की समस्या का भी जिक्र किया।

चार हजार करोड़ का साफ्ट लोन गन्ना मिलों को दिया जा रहा-साीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए गन्ना किसानों का बकाया चुनौती थी। लेकिन सरकार ने गन्ना किसानों का 40 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया। सीएम ने कहा कि चार हजार करोड़ का साफ्ट लोन गन्ना मिलों को दिया जा रहा है। लेकिन यह धनराशि गन्ना मिल को नहीं बल्कि सीधे किसानों के खाते में जाएगी। योगी ने कहा कि प्रदेश में 119 चीनी मिलों का संचालन हो रहा है। जबकि दो चीनी मिलें नए सत्र में शुरू हो जाएंगी। कहा कि अगर चीनी के दाम बाजार में कम हुए तो भी किसानों को गन्ने मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

गढ़मुक्तेश्वर का मेला पांच हजार वर्ष पुरानी परंपरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर का मेला पांच हजार वर्ष पुरानी परंपरा है। गढ़ बृजघाट के पर्यटन को लेकर उन्होंने बीस करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। मेले में मनोरंजन पार्क,लेजर साउंड शो,श्रद्धालुओं के लिए विश्राम शेड आदि का कार्य कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की खेती देश की समृद्धि और पुरुषार्थ के लिए जानी जाती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे। चाहे बहन बेटियों, किसानों या फिर नौजवानों की सुरक्षा का मामला हो। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने बेहतर कार्य किया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

WhatsApp Status देख तो लिया अब डाउनलोड कैसे करें, क्या आपको पता है सही तरीका

Aditya Mishra

भाजपा ने कुर्सी पाने के लिए किए थे वादे: अखिलेश यादव

Arun Prakash

यूपी: अब लगेगी कोरोना पर लगाम, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 24 घंटे रहेंगे चालू, 10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज

Saurabh