Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत का ऐलान, साल 2020 तक गंगा को प्रदूषण मुक्त करेगी सरकार

CM Photo 12 dt.01 April 2018 सीएम रावत का ऐलान, साल 2020 तक गंगा को प्रदूषण मुक्त करेगी सरकार
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि साल 2020 तक उत्तराखंड में गंगा को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त कर दिया जाएगा। सरकार पंचेश्वर बाँध परियोजना के विस्थापितों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी मेडिकल संस्थानों को फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने के निर्देश दिए गए है। किसी भी कालेज को मनमानी नहीं करने देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में विश्वविद्यालय एक्ट में सुधार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। एनसीईआरटी की पुस्तकों की वजह से सत्र प्रभावित नहीं होगा। सभी छात्रों को पुस्तकें समय पर मिलेंगी। इसके लिए डीबीटी को भी लागू किया गया है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एक स्थानीय होटल में एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
CM Photo 12 dt.01 April 2018 सीएम रावत का ऐलान, साल 2020 तक गंगा को प्रदूषण मुक्त करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। एनएच 78 भूमि घोटाला, शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्रों एवं खाद्यान घोटाले में सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की है। इन पर अभी भी जाॅच जारी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार स्वरोजगार पर अधिक बल दे रही है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। ‘ग्राम लाईट’ नाम से एलईडी बल्बों एवं अन्य उपकरणों को बनाने  एवं रेडिमेट गारमेंट्स बनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है।
प्रदेश के 625 मंदिरों में स्थानीय उत्पादों पर आधारित लोकल प्रसाद बनाने के लिए स्वयं सहायताा समूहों को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ‘13 न्यू डेस्टिनेशन 13 न्यू डिस्ट्रिक्ट’ की योजना है। 2020 को राज्य स्थापना दिवस तक 05 हजार होम स्टे को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को कृषि एवं हार्टिकल्चर के क्षेत्र में कलस्टर एप्रोच पर खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Related posts

यूपी में कोरोना की रफ्तार पर लगाम, 1908 मामले मिले

Shailendra Singh

Madhya Pradesh: बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का मासूम, बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Rahul

आज बंगाल में सीएम योगी तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

sushil kumar