उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने मुख्यमंत्री आवास में न्यूज 18 मैराथन रेस के विजेताओं को सम्मानित किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में न्यूज 18 मैराथन रेस के विजेताओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हैल्थ केयर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई मैराथन रेस निश्चित रूप से अच्छा प्रयास है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की।

uttarakhand 1 सीएम रावत ने मुख्यमंत्री आवास में न्यूज 18 मैराथन रेस के विजेताओं को सम्मानित किया

प्रतिनिधिमण्डल ने बद्रीनाथ जी धाम में धर्मशाला निर्माण की इच्छा जताई

बता दें कि प्रतिनिधिमण्डल ने बद्रीनाथ जी धाम में धर्मशाला निर्माण की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के सरंक्षण व विकास हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। गत डेढ़ वर्षा में केदारनाथ के पुर्ननिर्माण पर लगभग 200 करोड़ रूपये व्यय किए गए है। अब केदारनाथ जी नवीन स्वरूप में नजर आ रहे हैं। केदारनाथ धाम को हाई टेक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंदिर परिसर में भारी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। चारधामों में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Related posts

CBI विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता गिरफ्तार

mahesh yadav

आखिर क्यों देश के पहले पीएम सर्च करने पर मोदी की तस्वीर दिखा रहा गूगल

Rani Naqvi

सीएम रावत ने किया मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़ा खुदान कार्य का शुभारम्भ

Rani Naqvi