उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

uttrakhand 2 सीएम रावत ने पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बीते गुरुवार को देहरादून के एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में आयोजित नवनिर्वाचित सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सचिवालय प्रदेश के हृदय के समान है। यदि सचिवालय के तंत्र में कोई गड़बड़ी होगी तो इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा।

uttrakhand 2 सीएम रावत ने पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में हमने परिस्थितियों में काफी सुधार किया है, और इसमें आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सचिव सचिवालय प्रशासन हरबंस सिंह चुघ को निर्देश दिए कि सचिवालय प्रशासन और सचिवालय संघ के मध्य कम से कम 03 माह में एक बार बैठक जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी एक सिस्टम का हिस्सा हैं, हम सभी को आपसी सामंजस्य से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार के.एस.पंवार, सचिव सचिवालय प्रशासन हरबंस सिंह चुघ, अध्यक्ष सचिवालय संघ दीपक जोशी, उपाध्यक्ष संदीप चमोला एवं महासचिव राकेश जोशी भी उपस्थित थे।

Related posts

दिल्ली में कब्र से गायब हुआ नवजात शिशु, परिजनों का श्मशान घाट के कर्मचारी पर शव 

Rani Naqvi

सीएम तीरथ ने की प्रेसवार्ता, कहा दूसरे शाही स्नान की सफलता के लिए आभार

pratiyush chaubey

नीति आयोग की बैठक से पहले सीएम ने की अधिकारियों से वार्ता

kumari ashu