देश उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने राजपुर रोड स्थित पीटी सैमिनर विश्व अल्पसंख्यक आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

CM Rawat

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित पीटी सैमिनरी ऑडिटोरियम विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत के संविधान में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अलग से अधिकार प्रदत्त किये गये हैं। दुनियां के बहुत कम देश ऐसे है जिनके संविधान में अल्पसंख्यकों को अलग से अधिकार दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति की विशिष्ट पहचान है कि यहाँ सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर रहते हैं।

CM Rawat
CM Rawat

बता दें कि देश के विकास में सब आपसी सहयोग की भावना से योगदान देते हैं। पुरातन समय से ही भारत में वसुदेव कुटम्बकम की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का बड़ा सौभाग्य है कि जो यहाँ आता है, वह यहीं रहना चाहता है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सामाजिक, एवं सरकारी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री एन.एस.बिन्द्रा, उपाध्यक्ष डाॅ.पी.सतीश जॉन, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी केंतुरा, श्री सुनील उनियाल गामा, एडीजी श्री आर.एस.मीणा, माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, श्रीमती जसकिरन चैपडा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Related posts

शिवसेना की मांग, भारत में भी बुर्का पर हो प्रतिबन्ध, हाल ही में श्रीलंका सरकार ने की कार्रवाई

bharatkhabar

आखिर डेंगू से कैसे उबर पायेगा देहरादून, लगातार बढ़ती जा रही है मरीजों की संख्या

Trinath Mishra

किसानों को कैसे मिलेगी कर्ज माफी?

rituraj