featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: सीएम रावत ने अर्पित की हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचारों से मिलती है प्रेरणा

सीएम 2 उत्तराखंड: सीएम रावत ने अर्पित की हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचारों से मिलती है प्रेरणा

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम रावत ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा अपने नैतिक मूल्यों, सिध्दांतों पर हमेशा अडिग रहे। उन्हें अपनी संस्कृति, बोली और भाषा से बेहद लगाव और गर्व था। वह सच्चे राजनेता, समाजसेवी और पहाड़ के हितों के लिए सोचने वाले व्यक्ति थे। उनके विचार आजतक हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और देते रहेंगे।

CM TIRATH WITH POLICE उत्तराखंड: सीएम रावत ने अर्पित की हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचारों से मिलती है प्रेरणा

कौन है हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा?

हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा का जन्‍म 25 अप्रैल 1919 उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले स्थित बुघाणी गांव में हुआ। उन्‍होंने प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी से ही प्राप्‍त की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वर्गीय बहुगुणा ने राष्ट्रीय राजनीति में तो विशिष्ट स्थान बनाया। साथ में दूरदर्शिता के साथ उत्तराखंड के विकास की आधार भूमि तैयार करने में अहम भूमिका अदा की। राजनीति में कुशल संगठनकर्ता की पहचान रखने वाले बहुगुणा अपने आदर्शों और जनता में पैठ रखने की अपनी क्षमता के बूते मौजूदा राजनीतिज्ञों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।

Related posts

पाक की दावेदारी एनएसजी में ज्यादा मजबूत: सरताज

bharatkhabar

ICC T20 World Cup 2021: इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए तारीख

pratiyush chaubey

शूटिंग के दौरान बिग बी की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

Rani Naqvi