उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत लोकापर्ण किया

cm rawat 12 सीएम रावत ने नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत लोकापर्ण किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को रिंग रोड देहरादून स्थित आयुक्त खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत लोकापर्ण किया। खाद्य विभाग को नवनिर्मित खाद्य आयुक्त कार्यालय हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सभी कार्यालय एक ही स्थान पर स्थित होने से आमजन को सुविधा होगी।

cm rawat 12 सीएम रावत ने नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत लोकापर्ण किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर निर्मित इस भवन को 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। आज तमाम वैज्ञानिक पर्यावरणीय हितों को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर बल दे रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा भी ग्रीन एनर्जी, बायो फयूल आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि रिंग रोड देहरादून स्थित आयुक्त खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय की निर्माण लागत 745.17 लाख रूपये है। 0.296 है0 क्षेत्रफल में निर्मित चार तल के भवन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर निर्मित किया गया है। भवन में एसीसी ब्लॉक ईको फ्रेन्डली का प्रावधान करते हुए सैंडविच वॉलस के द्वारा निर्मित किया गया है जिससे कि भवन के अन्दर का तापमान अनुकूलित रहे।

भवन में ळसें क्ववतेंदकॉपदकवू का प्रयोग किया गया है जिससे कि भवन के अन्दर बिजली न होने की स्थिति में प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग किया जा सके। भवन में सोलर पैनल 10 केवी का प्रावधान किया गया है जिससे कि बिजली का कम उपयोग किया जा सके। भवन को ळत्प्भ्। ब्वनदबपस की ओर से 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। इस अवसर पर सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक उमेश शर्मा काऊ, आयुक्त (खाद्य)/प्रमुख सचिव आनन्दबर्द्धन आदि उपस्थित थे।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्भवती महिला को मिला ‘तलाक, तलाक, तलाक’

Pradeep sharma

पंजाब में लगेगा आतंकवाद पर लगाम, बनाया जाएगा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप

Breaking News

उत्तराखंड आपदा: अब भी सुरंग में फंसे हैं 35 मजदूर, घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र

Pradeep Tiwari