featured उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद को दिया उत्तराखंड आने का न्योता

cm raway and sonu sood सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद को दिया उत्तराखंड आने का न्योता

मुंबई से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के को लेकर हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है।

देहरादून। मुंबई से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के को लेकर हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है। सोनू सूद के द्वारा चालाई गई बसों से अब तक हजारों प्रवासी मज़दूर अपने घर पहुंच चुके हैं। सोनू सूद ने देश के कई राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया है। इसमें ज्यादातर लोग बिहार, यूपी और उत्तराखंड के प्रवासी मजदूर मौजूद है। इस मुहिम को कर सोनू सूद काफी सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। उनके इस काम की तारीफ आम लोगों से लेकर राजनेता सभी कर रहे हैं।

बता दें कि कि सोनू सूद की इस मुहिम को लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत ने उनसे फोन पर खास बातचीत की और उनके उत्तराखंड आने का न्योता दिया। साथ ही सीएम रावत ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने को लेकर सोनू का आभार व्यक्त किय़ा। सीएम रावत का कहना है कि सोनू सूद उत्तराखंड में  फिल्म बनाने को लेकर काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। सोनू सूद ने मुंबई में फंसे उत्तराखंड के 172 प्रवासियों को स्पेशल फ्लाइट से उत्तराखंड भेजा सोनू की इस दरियादिली के लिए उत्तराखंड के लोग उनके फेन हो गए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/warns-of-another-invasion-of-locusts-in-next-month/

वहीं शुक्रवार को जौलीग्रांड एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्रवासियों ने सोनू का आभार व्यक्त किया। सीएम रावत ने कहा कि सोनू सूद का ये कदम बहुत ही सरहानीय है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभिनेता सोनू सूद को वैश्वि महामारी के बाद उत्तराखंड आने का भी न्योता दिया। उन्होंने बताया कि सोनू सूद ने उत्तराखंड में फिल्म बनाने को लेकर काफी रुचि दिखाई है। इसे लेकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।

 

Related posts

पीएम मोदी ने कर्नाटक को दी करोड़ों रुपये की सौगात, बोले – हम विकास के लिए करते हैं काम

Rahul

सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पद संभालते ही बीजेपी की याचिका खारिज

Rani Naqvi

मुख्य सचिव को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, मीटिंग में नहीं आएंगे अंशु प्रकाश

Rani Naqvi