उत्तराखंड राज्य

योग दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम रावत ने की चर्चा

cm rawat 3 4 योग दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम रावत ने की चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बीते सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में सचिव आयुष, भारत सरकार वैद्य राजेश कोटेचा ने शिष्टाचार भेंट की। सचिव आयुष, भारत सरकार वैद्य राजेश कोटेचा ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से आगामी 21 जून को योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून आगमन तथा योग दिवस की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।

cm rawat 3 4 योग दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम रावत ने की चर्चा

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस पर देहरादून आगमन उत्तराखण्ड के लोगों के लिए अत्यंत गौरव पूर्ण अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आगामी योग दिवस में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ‘‘वोक फोर योगा’’ आयोजित किया जाएगा।

वहीं जिसमें शासन-प्रशासन के अधिकारी, मंत्रीगण, विधायकों की भागीदारी हो। इसके साथ ही राज्य भर की योग से जुड़ी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, छात्र-छात्राओं, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों तथा समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि योग दिवस आयोजन के प्रति जन-जागरूकता पर विशेष बल देना होगा। इस प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

Related posts

बिहार की राजनीति में नया मोड़, राबड़ी ने कहा- हां हम हैं गुंड़ा मवाली

Breaking News

राजस्थान पुलिस का खुलासा, गो तस्करी के बढ़ते मामलों के पीछे 25 हजार रुपये

Breaking News

धार्मिक ग्रंथों के अपमान मामले में पंजाब के 60 अफसरों से 3 जून से होगी पूछताछ

Rani Naqvi