featured उत्तराखंड

सीएम रावत ने दी प्रदेश वासियों को विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई

cm rawat 6 सीएम रावत ने दी प्रदेश वासियों को विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का महीना, आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश देता है। यह पूरी मानवता को शिक्षा देता है कि किस प्रकार समाज के लिए अपनी जरूरतों को कम किया जा सकता है। 

बता दें कि रमजान के दौरान मुस्लिम धर्मगुरूओं और उलेमाओं द्वारा कोरोना के खतरे व लाॅकडाऊन को देखते हुए घर में रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने की अपील का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुस्लिम भाईयों से इस अपील का अनुसरण करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पूरी मानवता पर खतरा बनकर आया है।

https://www.bharatkhabar.com/one-day-salary-of-officers-in-uttarakhand-for-6-months-will-be-given-to-the-chief-minister-relief-fund-as-support-money-manisha-panwar/

वहीं हम सभी एकजुट होकर ही इसे हरा सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का खुद भी पालन करना है और दूसरों को भी जागरूक करना है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि रमजान का पवित्र महीना, सभी के जीवन में खुशहाली लाएगा। 

uttrakhand 4 सीएम रावत ने दी प्रदेश वासियों को विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई

Related posts

केजरीवाल बोले, पदकों के कम आने के पीछे प्रशासनिक गड़बड़ी

bharatkhabar

16 साल का अनशन खत्म कर इरोम शर्मिला लड़ेंगी चुनाव

bharatkhabar

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी

Rahul